
डॉक्टरों का कहना है कि यह रोग मनुष्यों में भी तेजी से फैल सकता है। देश-दुनिया में अभी तक ग्लैंडर्स रोग का इलाज उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इस समय शादियों में इनका उपयोग न करें। घोड़ियों से इंसानों को रोग होने का खतरा होने से राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसाय समिति ने पूरे राजस्थान में बारातों में घोड़े-घोड़ी सप्लाई करने पर रोक लगा दी है।
प्रदेशाध्यक्ष रवि जिंदल ने बताया कि सभी जिलाध्यक्षों व महामंत्रियों से आग्रह किया है कि शादी-बारातों में घोड़े-घोड़ियों का उपयोग नहीं करने के प्रयास किए जाएं। साथ ही इस रोग के बारे में अपने क्लाइंट को आगाह करें और बारात में घोड़े-घोड़ी का उपयोग नहीं करने की सलाह दें।