BJP: प्रलेखन एवं ग्रंथालय विभाग के 22 जिला संयोजक घोषित

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से भाजपा प्रलेखन एवं ग्रंथालय विभाग के प्रदेश संयोजक श्री अनिल चन्द्रशेखर सपेर ने 22 जिलों के संयोजकों की घोषणा की है। श्री जीतेन्द्र रामदास बीडीहारे बुरहानपुर, श्री प्रणव भावे उज्जैन नगर, श्री अशोक प्रजापत आगर, श्री विक्रम भटनागर मंदसौर, श्री प्रशांत कुशवाहा रतलाम, श्री नन्दकुमार यादव जबलपुर नगर, 

श्री धीरज पटेल जबलपुर ग्रामीण, श्री लोकनाथ गौतम कटनी, श्री प्रशांत दिक्षीत मंडला, श्री ओमप्रकाश तिवारी सिवनी, श्री मानबहादुर सिंह डिंडोरी, श्री आदित्य सूर्यवंशी छिंदवाड़ा, श्री प्रणय श्रीवास्तव बालाघाट, श्री गोपाल गांगिल ग्वालियर नगर, श्री जण्डेल सिंह गुर्जर भिंड, श्री शरद व्यास अशोक नगर, श्री विनोद नागर राजगढ़, श्री पंकज नायर शहडोल, श्री शिवा सेन अनुपपुर, श्री अजय कुमार सिंह उमरिया, श्री उपेन्द्र दुबे रीवा, श्री मंगलनाथ तिवारी को सीधी का जिला संयोजक घोषित किया है।

महिला मोर्चा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 4 अक्टूबर से उज्जैन में
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता ऐलकर ने बताया कि 4 अक्टूबर से उज्जैन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित होगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान वर्ग का उद्घाटन करेंगे। प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य, पदाधिकारी, सभी 56 जिलों की अध्यक्ष बहनें, जिला प्रभारी और व्यवस्था प्रभारी अपेक्षित हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!