
मुरैना जिला पंचायत की अध्यक्ष और भाजपा की नेता गीता हर्षाना के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए राजनीति तेज हो गई है। जिससे बौखलाए वर्तमान अध्यक्ष के परिजनों ने जिला पंचायत सदस्य जगदीश टैगौर के अपहरण की साजिश रची उनके घर जा पहुंचे। फिल्मी अंदाज में आरोपियों ने जगदीश का अपहरण किया और गोलियां चलाई जिसमे गोली विनय युवक को जा लगी और उसको इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
परिजनों का साफ कहना है कि वर्तमान अध्यक्ष और उनके परिजनों द्वारा लगातार दबाब था कि तुम हमारे प्रति अविश्वास प्रस्ताव क्यों ला रहे हो। अपहृत जगदीश को मनिया से रिहा कराया गया है, अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, प्रयास जारी है, टीम ठिकानों पर दविश दे रही है।