नोटबंदी की सालगिरह पर जश्न मनाएगी BJP: अरुण जेटली का ऐलान

नई दिल्ली। नोटबंदी का एक साल होने वाला है। ये सालगिरह सत्ता और विपक्ष के लिए अब 'जंग' का 'मौका' बनती दिख रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी को एक साल पूरा होने के मौके पर आगामी आठ नवंबर को भाजपा ‘कालाधन विरोधी दिवस’ मनाएगी। विपक्ष ने उस दिन ‘काला दिवस’ बनाने का ऐलान किया है।

जेटली ने कहा कि भाजपा के लिए यह प्राथमिकता वाला कार्यक्रम होगा और पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री इसमें शामिल होंगे। उन्होंने कालेधन की समस्या से निपटने के लिए मोदी सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि कालाधन रखने वालों की खैर नहीं। जेटली ने कहा कार्यक्रम में कालेधन के खिलाफ उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जनता को बताया जाएगा। 

जेटली ने कहा, ‘‘आठ नवंबर को कालाधन विरोधी दिवस मनाया जाएगा।’’ भाजपा ने यह फैसला ऐसे समय किया है जब करीब 18 राजनीतिक दलों ने आठ नवंबर को ‘काला दिवस’ मनाने की घोषणा की है। जेटली ने कहा कि ब्लैकमनी के खिलाफ कड़ा कानून बनाया गया। नोटबंदी को सरकार का बड़ा कदम बताते हुए जेटली ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। जेटली ने कहा कि कांग्रेस ने कालेधन के खिलाफ कभी कोई कदम नहीं उठाए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });