गुजरात में BJP को नुक्सान नहीं पहुंचा पाएंगे हार्दिक पटेल: ज्योतिष कहती है

जीवन में कई बार ऐसे अवसर आते है की आपको अचानक नाम ख्याति मिल जाती है पर उस अवसर को सही दिशा देकर अंजाम तक ले जाना आपके अच्छे सितारों और लम्बे समय तक अच्छी दशा से ही सम्भव है। वरना समुद्र मॆ लहरें तो आती ही रहती है जो मंजिल तक ले जायें ऐसा तूफान आना चाहिये। हार्दिक पटेल एक ऐसी ही बड़ी सी लहर का नाम है जो आई थी और गुजर गई। अब उसमें कुछ बाकी नहीं रह गया है। जून 2018 तक उसके निशान भी मिट जाएंगे। 

हार्दिक पटेल
कर्क राशि वालों की यह खासियत रहती है की वे जननेता सहजता से बन जाते हैं। इतिहास ने कर्क लग्न व राशि के सेकडों नेताओं को जन्म दिया है। हार्दिक पटेल ने 20 जुलाई 1993 मॆ कर्क सूर्य तथा चंद्रलग्न मॆ जन्म लिया जिसके कारण वे सहजता से ही जननेता बन गये।

कुम्भ के शनि ने चमकाया
शनि महाराज समाज के परम कारक ग्रह है। इनकी कृपा से ही कोई व्यक्ति समाज का नेता या हस्ती बन जाता है। हार्दिक पटेल की पत्रिका में शनि महाराज कुम्भ राशि मॆ है 2015 से लगी बुध की महादशा मॆ शनि की अंतरदशा ने ही उन्हे पटेल आरक्षण आंदोलन का नेता बनाया तथा पहचान दी। शनि की यह अंतरदशा उन्हे जून 2018 तक चलेगी, इसके पश्चात उन्हे नीच के केतु की दशा लग जायेगी जो उनके लिये हानिकारक हो सकती है।

वर्तमान का अशुभ गोचर
वर्तमान मॆ राहु महाराज कर्क राशि मॆ भ्रमण कर रहें हैं। हार्दिक की कुंडली मॆ कर्क राशि मॆ सूर्य और चंद्र दोनो हैं जिनपर से राहु का भ्रमण चल रहा है। वे किसी गहरी साजिश का शिकार हो सकते हैं। उनके खिलाफ न्यायिक जाँच कोई पुराना प्रकरण उन्हे तकलीफ दे सकता है। वर्तमान दशाक्रम तो गोचर उनपर भारी संकट का संकेत दे सकता है। गुजरात चुनाव मॆ वे भाजपा को बड़ा नुकसान पहुंचा पायेंगे इसमे संदेह है। उन्हे खुद का विशेष ध्यान देना चाहिये अन्यथा वर्तमान की गलतियां भविष्य मॆ बड़ी तकलीफ का कारण बनती है। उन्हे बहुत सावधानी से काम करना चाहिये अवसरवादियों से दूर रहना चाहिये।
*प.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"*
9893280184,7000460931

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });