
पारिवारिक झगड़े के चलते वे एक साल से कस्बे में नहीं हैं, लेकिन अब नगर पंचायत चुनाव से ठीक पहले उन्होंने परिवार से न सिर्फ बगावत की है बल्कि धर्म ही बदल लिया है। सबा खान बनीं ममता बताती हैं कि दो साल से परिवार के लोग खासकर पति सुरेश उर्फ छोटे पांडेय उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे। काम चाहे चेयरमैनी से जुड़ा हो या फिर परिवार से। मैंने इसका विरोध किया तो मुझे न सिर्फ पीटा गया बल्कि बुरी तरह बेइज्जत भी किया गया। मैंने सिरौली से भाग कर जान बचाई, फिर भी लोग मेरे पीछे पड़े रहे। मुझे सिरौली नहीं जाने दिया जा रहा है। इस कारण मैंने धर्म परिवर्तन का कदम उठाया है।
धर्म बदलने बाद लड़ेगी निकाय चुनाव
उन्होंने कहा कि मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म कुबूला है। अब मैं पूरी तरह मुसलमान हूं। मेरा नाम अब ममता नहीं सबा खान है। अब मै नया नाम सबा खान रखकर अब निकाय चुनाव मैदान में उतरेंगी।
क्या कहते हैं परिजन
सुरेश उर्फ छोटे पांडेय, ममता के पति का कहना है कि सबा खान (ममता पांडेय) हमारा ममता पांडेय से कोई संबंध नहीं रहा है। कुछ दिन पहले घर पर फोन आया था लेकिन मैंने बात करने से मना कर दिया। इस संबंध में कह दिया गया है कि बच्चे बड़े हो गए हैं, वे ही फैसला करेंगे। यदि उन्होंने धर्म परिवर्तन किया है तो यह उनका मूलभूत अधिकार है। वो जो चाहें करें।