![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjJqVgE2nw4-xnh9ontRa-5bW9nyRS4b1C_XzTktttwbu-6SjYPTuxd5SZnRgyzfYMh5pvYcs81vhinozlCQmS6kbAwegoJCRnpL9NAo4Yoqh0bVlWJ5VQaO76KQ7WqMVT59j3voJQSUa4K/s1600/55.png)
क्या है मामला...
दरअसल, अक्षय और मल्लिका स्टार प्लस के शो 'द ग्रैट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' को साथ में जज कर रहे हैं। शो के दौरान, एक कंटेस्टेन्ट को सेलेक्ट करने पर घंटी बजाई जाती है। मल्लिका जब घंटी बजाने पहुंची तो अक्षय ने मल्लिका को पकड़कर खींचते हुए कहा कि आप घंटी बजाओ, मैं आपको बजाता हूं।
बस फिर क्या था मल्लिका को अक्षय का इस तरह के शब्द इस्तेमाल करना अच्छा नहीं लगा। जिसके बाद उन्होंने ये क्लिप अपने सोशल नेटवर्क पर डाल कर पूछा कि क्या आप लोगों को ये मज़ेदार लगा? मल्लिका की इसी पोस्ट पर उनके पापा विनोद दुआ ने दोनों वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मेरी बेटी के साथ ऐसा बर्ताव करने के लिए मैं अक्षय को नहीं छोड़ूंगा।