दशहरा विजय ऑफर के बाद BSNL ने अपने नए दिवाली ऑफर की घोषणा की है. कंपनी ने देशभर में अपने नए लक्ष्मी प्रमोशनल ऑफर को अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए पेश किया है. BSNL के इस ऑफर के तहत 290 रुपये, 390 रुपये और 590 रुपये के टॉप अप में ग्राहकों को 50 फीसदी अतिरिक्त टॉक टाइम दिया जाएगा. ध्यान रहे लक्ष्मी ऑफर केवल तीन रिचार्जों पर ही वैलिड है. जो ग्राहक 290 रुपये का रिचार्ज कराएंगे उन्हें 435 रुपये, 390 रुपये के रिचार्ज में 585 रुपये और 590 रुपये के रिचार्ज में 885 रुपये का टॉक टाइम वैल्यू दिया जाएगा. इन ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए इच्छुक BSNL प्री-पेड ग्राहक 16 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर के बीच रिचार्ज करा सकते हैं.
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने इससे पहले दशहरा के अवसर पर खास ऑफर की पेशकश की थी. ग्राहकों को वॉयस रिचार्ज पर 50 प्रतिशत तक कैशबैक दिया गया था. ये एक प्रमोशनल ऑफर था, साथ ही जो ग्राहक कंपनी के मोबाइल ऐप या वेबसाइट से रिचार्ज कराते हैं उन्हें फुल टाक टाइम भी दिया जा रहा था. ये दोनों ऑफर्स ग्राहकों के लिए 25 सितंबर से लाइव किए गए थे.
BSNL का ये ऑफर 25 सितंबर से 25 अक्टूबर के बीच चलाया गया था. इस प्रमोशनल ऑफर के तहत 42 रुपये, 44 रुपये, 65 रुपये, 69 रुपये, 88 रुपये और 122 रुपये वाला रिचार्ज कराने पर 50 प्रतिशत कैशबैक दिया गया था. केवल ये ही प्लान्स ऑफर के दौरान उपलब्ध हुए थे.