
उसकी बात सुनकर पुलिसकर्मियों ने पूछा कि तुमने क्या किया है तो वह बोला कि मैंने मेरी पत्नी को मार दिया है उसकी लाश कार की पीछे की सीट पर पडी है। ये सुनकर थाने का स्टॉफ हैरान रह गया। दो जवानों ने कार का दरवाजा खोलकर देखा तो भीतर अस्त-व्यस्त कपड़ों में एक महिला की लाश पडी थी। जवानों ने फ़ौरन पुलिस के आला अधिकारियों को सूचना देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में आरोपी पप्पू चौहान ने बताया कि वह धामनोद के पास ठीकरी में रहता है। उसका अपनी पत्नी लाडकुंवर से काफी समय से विवाद चल रहा था। दोनों के तलाक का केस भी अदालत में लंबित है। सोमवार रात वह उसे लेकर कार से इंदौर आ रहा था। रास्ते में अचानक किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि उसने मानपुर के पास गाडी रोक दी और पत्नी को पीटने लगा। मारपीट के दौरान अचानक उसने लाडकुंवर का गला दबा दिया उसने वहीं तड़पकर दम तोड़ दिया।
लाश के साथ रातभर शहर में घूमता रहा पति ...
आरोपी पप्पू ने बताया कि पत्नी के मरने के बाद थोड़ी देर के लिए वो भी सुन्न हो गया बाद में उसने पत्नी के शव को उठाकर कार की पिछली सीट पर रख दिया और इंदौर के लिए रवाना हो गया। यहां रातभर पत्नी के शव को लेकर वह पूरे शहर में घूमता रहा। सुबह वह गांधीनगर थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। एडिशनल एसपी रुपेश द्विवेदी ने बताया कि गांधी नगर पुलिस ने शून्य पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर मृतका के शव को पीएम हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया है। जांच और कार्रवाई के लिए प्रकरण मानपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।