![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgvWadZiTkdk5xplZF4ufjH6W8mAK-BbMJUQ-glSdBrPx9nQDeWhb9YxvM38sRs4b5poId1PDoSuYME3ZY1AWOAzP4P6-a6B7I-zdeJmJqv4lzDQrTASw-8_B7oajLH1H1ODxOHNwUhpMBb/s1600/55.png)
दरअसल, शुक्रवार को सेक्स सीडी वायरल होने के बाद सरकार में हड़कंप मच गया था, वीडियो में लोकनिर्माण विभाग मंत्री राजेश मूणत के होने का दावा किया जा रहा है। जिसके बाद शनिवार को रमन सरकार ने कैबिनेट की बैठक में सीडी मामले की जांच सीबीआई से कराने की बात कही है। जिसके बाद मंत्री मूणत के आवास के सामने उनके समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
गौर हो, मंत्री राजेश मूणत इस सीडी को 100 प्रतिशन नकली बता चुके है। वहीं पुलिस की जांच में सीडी को फर्जी बताया जा रहा है। और वेबसाइट से पोर्न वीडियो डाउनलोड करके उसमें की गई छेड़छाड़ बताया जा रहा है। इसपर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है। इधर आज विनोद वर्मा की पेशी नहीं हो पाई वह आज रायपुर नहीं लाये गए हैं।