CRICKET: ये है कप्तान रहते हुए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी

राजू जांगिड़। यह कटु सत्य है कि दुनिया में ज्यादातर खिलाड़ी अपने करियर में लम्बे समय तक टीम में टिके रहना चाहते हैं तथा अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा वनडे मैच खेलने के इच्छुक होते है मगर अभी तक के क्रिकेट इतिहास में सचिन तेंदुलकर ही ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर में संन्यास लेने के पहले तक कुल 463 वनडे मैच खेले हैं मगर हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टीम का कप्तान रहते हुए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं.

1. रिकी पोंटिंग:- 
रिकी पोंटिंग साल 2000 से 2012 तक वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रहे. इस दौरान उन्होंने 230 मैचों में कप्तानी की जिसमे से उन्होंने 165 मैचों में जीत हांसिल की जबकि 51 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उनकी कप्तानी में 2 मैच टाई रहे तथा 12 मैचों का परिणाम नहीं निकाला जा सका.

2. स्टीफन फ्लेमिंग:- 
स्टीफन फ्लेमिंग न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के लिए वनडे मैचों में 1997 से 2007 तक कप्तान रहे, इस दौरान उन्होंने 218 वनडे मैचों में कप्तानी की. इसमें उन्होंने 98 मैचों में जीत हांसिल की जबकि 106 मैचों में उन्हें पराजय का मुह देखना पड़ा. उनके कप्तानी करियर में 1 वनडे मैच टाई रहा जबकि 13 मैचों का परिणाम नहीं निकाला जा सका.

3. महेंद्र सिंह धोनी:- 
महेंद्र सिंह धोनी 2007 से 2016 तक भारतीय टीम के कप्तान रहे इस दौरान उन्होंने 199 वनडे मैचों में कप्तानी की जिसमे से उन्होंने 110 वनडे मैचों में जीत हांसिल की जबकि 74 मैचों में उन्हें हार का मुह देखना पड़ा. उनकी कप्तानी के दौरान 4 मैच टाई रहे जबकि 11 मैचों का परिणाम नहीं निकाला जा सका.

4.अर्जुन रणतुंगा:- 
अर्जुन रणतुंगा ने 1988 से 1999 तक श्रीलंकाई टीम के लिए कप्तानी की. जिसमे वो 193 वनडे मैचों में कप्तान रहे. उनकी कप्तानी में श्रीलंकाई टीम ने 89 वनडे मैचों में जीत हासिल की जबकि 95 वनडे मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान 1 वनडे मैच टाई रहा तथा 8 वनडे मैचों का परिणाम नहीं निकाला जा सका.
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!