
जानकारी के मुताबिक मजदूर खुदाई का काम कर रहे थे, इसी दौरान वहां दीवार भरभराकर अंदर गिरी और सभी उसमें दब गए। घटना के बाद वहां हंगामा मच गया, सभी अंदर दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मलबा खोदकर उन्हें बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि खुदाई के दौरान निर्माण तकनीक का उचित उपयोग नहीं किया गया था और ना ही मौके पर कोई विशेषज्ञ उपलब्ध था जो स्थिति को देखते हुए मजदूरों को निर्देशित कर पाता। मजदूरों के पास भी खतरनाक स्थिति से बचाने वाले निर्धारित सुरक्षा उपकरण नहीं थे। फिलहाल पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है परंतु उम्मीद है जल्द ही मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।