
नेहा पिता सुखलाल कोल 18 वर्ष और संदीप पिता जेठूराम चौधरी 20 वर्ष दोनों प्रेमी युगल उमरियापान थाना अंतर्गत बरही निवासी करीब ड़ेढ महीने पहले गाँव से रफूचक्कर होकर गोवा में जाकर शादी कर ली। रविवार को गोवा से वापस आते ही पहले तो जबलपुर और सिहोरा में काम की तलाश करते रहे। लेकिन उन्हें काम नहीं मिला। सोमवार देरशाम दोनों प्रेमी युगल बरही गाँव पहुँचे। मंगलवार की दरम्यानी रात करीब 1 बजे के दोनों ने जहर खा लिया। जिसमें संदीप चौधरी की अलसुबह करीब 4 बजे मौत हो गई। जबकि युवती नेहा घायल अवस्था में तड़पती रही। मोर्निंग वाक करने पहुँचे लोगों ने मृतक के भाई को जानकारी दी। जिसके बाद भाई ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने युवती को जीवित देख उमरियापान अस्पताल में भर्ती कराया, जिसे जबलपुर रिफर किया गया है। मृतक संदीप का मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए उमरियापान भेज दिया है।
थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज
घटना के संबन्ध में यह भी जानकारी लगी है कि प्रेमी के साथ घर से भागी युवती की दो माह पहले थाने में गुमसुदगी दर्ज है और अज्ञात पर 363 का मामला भी दर्ज है। जिसके बाद आज इस घटना से पूरा गांव सन्न हो गया है।