अब बढ़ेंगे GOLD के दाम, खरीदी पर पैन अनिवार्य शर्त समाप्त

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने सर्राफा बाजार को बड़ी राहत दी है। 50 हजार रुपये से ज्यादा की खरीदी पर पैन कार्ड या आधार कार्ड देने की अनिवार्य शर्त को समाप्त कर दिया है। इसी के साथ माना जा रहा है कि बाजार में मांग बढ़ेगी और इसी के साथ सोने के दाम भी बढ़ते जाएंगे। बता दें कि लम्बे समय से सोना 31000 के आसपास झूल रहा है। जबकि 2017 के अंत तक इसका 35000 तक पहुंच जाने की उम्मीद थी। 

दिल्ली में 22वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्षता वित्तमंत्री अरुण जेटली ने की। काउंसिल ने साफ किया है कि 50000 रुपए तक सोना खरीद करने पर आधार कार्ड और पैन देना जरुरी नहीं और खरीददार की आईडी नहीं मांगी जाएगी, लेकिन 2 लाख रुपए की खरीददारी पर नियम लागू रहेंगे।

अभी तक 50 हजार की सोने की खरीददारी पर ग्राहक को पैन कार्ड या आईडी प्रूफ देना अनिवार्य था। जिस कारण से करवा चौथ से पहले सराफा बाजार में काम मंदा पड़ा था। इसी के साथ पहले सोना, चांदी, प्लेटिनम, डायमंड एक प्रतिशत टैक्स लगता था, लेकिन जीएसटी के बाद टैक्स में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!