
जीवाजी विश्वविद्यालय
कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्री ओम प्रकाश कोहली ने डॉ. संगीता शुक्ला कुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर को उनका वर्तमान कुलपति पद का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष की कालावधि के लिए पुन: जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर का कुलपति नियुक्त किया है।
महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय
कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्री ओम प्रकाश कोहली ने महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट के कुलपति प्रो. नरेश चन्द्र गौतम को उनका कुलपति पद का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष की कालावधि के लिए पुन: महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट का कुलपति नियुक्त किया है।
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय
कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्री ओम प्रकाश कोहली ने संचालक विस्तार सेवाऐं, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर कुलपति नियुक्त किया है। डॉ प्रदीप कुमार बिसेन की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष की कालावधि के लिए होगी।