IAS अफसरों की नवीन पदस्थापनाएं एवं 3 कुलपतियों की नियुक्तियां

मुकेश मोदी/भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री सिबि चक्रवर्ती की सेवाएँ 5 वर्ष के लिए केन्द्रीय वित्त एवं जहाजरानी राज्य मंत्री श्री पी. राधाकृष्णन के निज सचिव के पद पर नियुक्ति के लिए केन्द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय को सौंपी है। श्री बी. विजय दत्ता उप सचिव लोक निर्माण तथा महाप्रबंधक (कार्मिक) मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (अतिरिक्त प्रभार) को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टीकमगढ़ पद-स्थापना संबंधी आदेश निरस्त किया गया है। डॉ. फटिंग राहुल हरिदास कार्यपालक संचालक मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ उप सचिव जल संसाधन विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।

जीवाजी विश्वविद्यालय
कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्री ओम प्रकाश कोहली ने डॉ. संगीता शुक्ला कुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर को उनका वर्तमान कुलपति पद का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष की कालावधि के लिए पुन: जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर का कुलपति नियुक्त किया है।

महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय 
कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्री ओम प्रकाश कोहली ने महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट के कुलपति प्रो. नरेश चन्द्र गौतम को उनका कुलपति पद का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष की कालावधि के लिए पुन: महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट का कुलपति नियुक्त किया है।

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय
कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्री ओम प्रकाश कोहली ने संचालक विस्तार सेवाऐं, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर कुलपति नियुक्त किया है। डॉ प्रदीप कुमार बिसेन की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष की कालावधि के लिए होगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });