पूर्व IAS उप्पल बने कृषि विपणन बोर्ड के उपाध्यक्ष

भोपाल। पूर्व आईएस अधिकारी श्री शमशेर सिंह उप्पल को कृषि विपणन बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, इसके साथ ही बोर्ड में सदस्यों की नियुक्तियां भी की गई है। श्री उप्पल पूर्व में मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक भी रह चुके हैं। उपाध्यक्ष श्री उप्पल के अलावा सदस्य के रूप में श्री सुनील नामदेव मंडला, श्री धरमसिंह आर्य सीहोर, श्री रामेश्वर पटेल होशंगाबाद, श्री आजम सिंह अलिराजपुर, श्रीमती राजकुंवर पाटीदार शाजापुर, श्री जितेन्द्र रावत ग्वालियर, श्री देवेन्द्र नरवरिया भिण्ड, श्री ब्रजेश राय छतरपुर, श्री शेषराय यादव छिंदवाड़ा, श्री स्वदीप सिंह रीवा एवं श्री राजेश तिवारी शहडोल को सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा व्यवसायी सदस्यों के रूप में श्री मनोज काला इंदौर एवं श्री हंसराज मालपानी नरसिंहपुर को नियुक्त किया गया है। हम्माल सदस्य के रूप में खण्डवा के श्री रामचन्द्र मौर्य को सदस्य बनाया गया है।  

म.प्र. स्थापना दिवस आयोजन संबंधी बैठक सम्पन्न
भोपाल | मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज प्रदेश के 61 वें स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि एक नवम्बर को स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी में मंत्रालय के सामने स्थित पार्क में प्रात:11 बजे कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें वंदेमातरम गायन के साथ-साथ म.प्र गान , राष्ट्रगान की प्रस्तुति होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अपना उदबोधन देगें। सायंकालीन कार्यक्रम मे लाल परेड मैदान पर संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी प्रमुख शासकीय भवनों पर रात्रि में प्रकाश व्यवस्था की जायेगी।

प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों सहित विकास खण्ड तथा नगरीय निकाय स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में जिलों में  कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा और संकल्प दिलाया जाएगा।

बैठक में अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री प्रभांशु कमल ,अपर मुख्य सचिव गृह श्री के.के.सिंह , अपर मुख्य सचिव जेल श्री विनोद सेमवाल ,प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव , प्रमुख सचिव नगरीय विकास श्री मलय श्रीवास्तव , प्रमुख सचिव जनसम्पर्क श्री एस.के.मिश्रा, आयुक्त भोपाल संभाग, कलेक्टर भोपाल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!