
कलेक्टर श्री सिंह उप संचालक कृषि राजेश त्रिपाटी को निर्देशित किया है कि जिले की खैरलांजी तहसील में महाराष्ट्र राज्य से प्रतिबंधित कीटनाशक लाकर उसका खेतों में उपयोग करने से लोगों के प्रभावित होने की सूचना मिली है। इस पर त्वरित कार्यवाही करें और जिले में प्रतिबंधित कीटनाशक और दवा विक्रेताओं पर कड़ी कार्यवाही करें।
बता दें कि दोनों ही मामले पिछले दिनों भोपाल समाचार डॉट कॉम ने उठाए थे। बताया गया था कि किस तरह कैमिकल मिलाकर चावलों को सुगंधित बनाया जाता है और फिर उन्हे अच्छी नस्ल का चावल बताकर बाजार में महंगे दामों पर बेच दिया जाता है। धान उत्पादक इलाका होने के कारण लोग आसानी से इस पर भरोसा भी कर लेते हैं। यह है वो खबर जो बनी कार्रवाई का आधार: घातक केमिकल मिलाकर बनाया जा रहा है सुगंधित चावल