राजू जांगिड़ | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज स्पिनर रह चुके शेन वॉर्न ने दावा किया है कि अगर टीम इंडिया के 'चाइनामैन' कुलदीप यादव ने ऐसे ही धैर्य के साथ गेंदबाजी करना जारी रखा तो वो दिन दूर नहीं, जब वो यासिर शाह जैसे गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल पाकिस्तान के यासिर शाह दुनिया के सबसे अच्छे स्पिनर के रूप में जाने जाते हैं जबकि कुलदीप के खेल में लगातार निखार आता जा रहा है।
ट्विटर पर कुलदीप और वॉर्न की बातचीत...
कुलदीप ने पिछले कुछ समय में अपनी गेंदबाजी की छाप छोड़ी है। टीम इंडिया के लिए कुलदीप ने टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉरमैट में इंटरनेशनल मैच खेले हैं और अभी तक शानदार प्रदर्शन भी किया है। उन्होंने 21 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में हैट्रिक भी ली थी। 1 अक्टूबर को शेन वॉर्न ने कुलदीप के लिए ट्वीट में लिखा, 'अगर यंग कुलदीप ऐसे ही धैर्य से गेंदबाजी करे तो वो आने वाले समय में दुनिया के बेस्ट लेग स्पिनर के लिए यासिर शाह को टक्कर दे सकता है।'
वॉर्न की इस ट्वीट का जवाब कुलदीप ने तुरंत ही देते हुए लिखा, 'मैं इसका पूरा ध्यान रखूंगा, धन्यवाद शेन वॉर्न, जल्द ही आपसे मिलता हूं।' इस पर वॉर्न ने ट्वीट लिखा, 'मेरी खुशनसीबी। ऐसे ही अच्छी गेंदबाजी करो और 23 नंबर की जर्सी शान से पहनो।'
My pleasure mate, keep up the great work & wear that Number 23 with pride young man !!! #patience #spintowin https://t.co/loruPZiKN6— Shane Warne (@ShaneWarne) October 2, 2017
कुलदीप ने भारत की ओर से दो टेस्ट में 9, 11 वनडे में 18 और 2 टी-20 में 3 विकेट लिए हैं। वहीं यासिर शाह मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट लेग स्पिनर माने जाते हैं। यासिर ने 27 टेस्ट में 157, 17 वनडे में 18 विकेट लिए हैं। टी-20 में उन्होंने दो मैच में कोई विकेट नहीं लिया है।