मंडी। जिला मंडी के थुनाग क्षेत्र में एक एलआइसी ऐजेंट ने साधारण बीमा पॉलिसी के बजाए दूसरी पॉलिसी थमा दी। वो लगातार किश्त लेता रहा परंतु उसने बीमाधारक को बताया ही नहीं कि उनका पैसा किस पॉलिसी में लगा दिया है। ज्यादा कमीशन के लालच में उसने यह जालसाजी की। पुलिस ने ऐजेंस के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
मनी राम पुत्र हारजू राम निवासी हांचल थुनाग ने शिकायत दर्ज करवाई है कि लीलाराम उर्फ लीलाधर पुत्र मनदास निवासी गुनास थुनाग जनवरी 2010 में उसके घर आया। इस दौरान उसने पॉलिसी करवाने की गुजारिश की। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने 20 हजार रुपये की पॉलिसी करवा ली। इसके बाद लीलाधर लगातार पॉलिसी की किस्तें लेता रहा। उसने किस्तों के नाम पर हजारों की राशि उससे ले ली।
2014 में उसे पता चला कि अभिकर्ता ने रुपये लेने के बावजूद कोई भी किस्त जमा नहीं करवाई है। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी ने उसकी तथा उसकी पत्नी के नाम पर बिना उनसे पूछे दो और पॉलिसियां भी कर दीं। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी अभिकर्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।