
शेष पदों के लिए किसी प्रकार का बंधन नहीं होगा। छुट्टी निरस्त की: छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर उच्च शिक्षा विभाग ने 23 से 30 अक्टूबर तक सभी कर्मचारियों, प्रोफेसर्स के अवकाश निरस्त कर दिए हैं। उन्हें इस अवधि में मुख्यालय पर उपस्थित रहना होगा। अपर सचिव उच्च शिक्षा की अनुमति के बिना कोई अवकाश नहीं ले सकेगा। इस संबंध में सभी अतिरिक्त संचालक, विवि के कुलसचिव और कॉलेज प्राचार्यों को निर्देश दे दिए गए हैं।
बता दें कि आरएसएस की छात्र शाखा एबीवीपी एवं कांग्रेस की छात्र यूनियन एनएसयूआई दोनों ने डायरेक्टर छात्रसंघ चुनाव की मांग की थी। एबीवीपी मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के गठन से लगातार इसकी मांग करती रही है परंतु ना तो कभी सरकार ने इस मांग को पूरा किया और ना ही एबीवीपी ने सरकार पर कोई खास दवाब बनाया। अलबत्ता एबीवीपी के नेता बैकडोर से भाजपा के टिकट और पद हासिल करते चले गए।