MP: अध्यापकों की तबादला प्रक्रिया शुरू, दिसम्बर में जारी होेंगे आदेश

Bhopal Samachar
भोपाल। तबादले (अन्तरनिकाय संविलियन) की उम्मीद में दिन गुजार रहे अध्यापकों को स्कूल शिक्षा विभाग ने फिर झटका दिया है। दरअसल प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में पदस्थ अध्यापकों के तबादले एक निकाय से दूसरे निकाय में करने लिए 25 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन लेने का टाइम शेड्यूल जारी किया गया था, लेकिन जबलपुर सहित अन्य जिलों में युक्तियुक्तकरण का काम पूरा न होने के कारण पोर्टल खुला ही नहीं। लिहाजा विभाग ने तबादले के लिए आवेदन करने की तारीख अब एक महीने के लिए बढ़ा दी है।

शिक्षा विभाग ने जो नया टाइम शेड्यूल जारी किया है उसके तहत अध्यापक नवंबर में तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एक माह की प्रकिया के बाद तबादला आदेश दिसंबर अंत तक जारी कर दिए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग का दावा है कि 25 अक्टूबर तक युक्तियुक्तकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा।

ऐसा है नया टाइम शेड्यूल
6 से 31 अक्टूबर तक पोर्टल में स्कूलों में खाली पद प्रदर्शित किए जाएंगे।
3 से 10 नवंबर तक अध्यापक तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
11 से 30 नवंबर तक एनओसी के लिए आवेदन करने पर डीईओ एनओसी देंगे।
1 से 7 दिसंबर तक दस्तावेजों का वेरीफिकेशन डीईओ स्तर पर किया जाएगा।
8 से 16 दिसंबर तक पात्र अध्यापकों के तबादला सूची पोर्टल पर जारी की जाएगी।
18 से 30 दिसंबर तक पोर्टल पर ही ऑनलाइन तबादला आदेश जारी किए जाएंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!