
जानकारी के मुताबिक चोर कमलेश पिता रतन बावरी मोडी माता मंदिर में चोरी करने आया था, इसी दौरान वहां से डायल 100 गुजरा। पुलिस की गाड़ी को देखते ही चोर बदहवास भागने लगा। उसे दिखाई ही नहीं दिया कि सामने एक कुआं है। वो गहरे कुएं में जा गिरा।
इसके बाद डॉयल 100 का स्टाफ वहां पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला और थाने ले गए। कांस्टेबल अजय खराड़ी और पायलेट महेंद्र नागदा वहां पहुंचे थे। सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी कुंए में गिरे चोर को देखने मौके पर पहुंच गए थे।