
भोपाल में सैकड़ों NSUI कार्यकर्ता छोटे-छोटे जत्थो में अलग-अलग कॉलेजों में पहुंचे और स्टूडेंट्स से क्लासेज का बॉयकाट करने की अपील की। नतीजतन भोपाल के लगभग सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट कॉलेज बंद रहे। इसके बाद NSUI कार्यकर्ता एक बड़ी रैली के रूप में बरकतउल्ला विवि पहुँचे जहाँ पहले से भारी पुलिस बल मौजूद था। नारेबाजी के बाद यहां NSUI ने CM का पुतला दहन किया।
NSUI ने इसके बाद रजिस्ट्रार को CM के नाम ज्ञापन सौपा, जिसमे सिर्फ एक मांग रखी गई थी कि मप्र के स्टूडेंट्स को प्रत्यक्ष मतदान के जरिए छात्रसंघ प्रतिनिधि चुनने का अधिकार सौंपा जाए। NSUI ने चेतावनी दी कि अगर स्टूडेंट्स को उनका लोकतांत्रिक अधिकार नहीं मिला तो प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा।