
खबरों के अनुसार सरकार ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर लगने वाले मर्चंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) को हटाने पर विचार कर रही है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को इस मुद्दे पर कहा कि वो फिलहाल बैंकों से बात कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि यात्रियों को एमडीआर से मुक्त करने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी ने मर्चेंट जिस्काउंट रेट यात्रियों के हवाले कर दिया है और मैं इसे खत्म करने की बात कह रहा हूं। संभल है कि यह अगले एक-दो दिनों में हो जाएगा। बता दें कि आॅनलाइन टिकट बुक करने पर यात्री को कुछ अतिरिक्त सर्विस चार्ज चुकाने होते हैं। डिजिटल इंडिया अभियान के दौरान यह माफ कर दिए गए थे परंतु पेमेंट गेटवे अभी भी वसूली कर रहे हैं।