
पुलिस के मुताबिक, रविंदर गोसाईं संघ की शाखा से लौट रहे थे, तभी कैलाशनगर रोड स्थित घर के बाहर ही मोटरसाइकिल से आए दो हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और गोली मारकर फरार हो गए। गोसाईं की मौत की खबर मिलते ही सैकड़ों आरएसएस कार्यकर्ता मौके पर जुट गए। वारदात के बाद पुलिस कमिश्नर आरएन ढोके ने आला अफसरों के साथ मौके का दौरा किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेल खंगाली हैं, जिनमें हमलावर एक बाइक से भागते नजर आ रहे हैं।
जमीन विवाद में हत्या- फैमिली का आरोप
रविंदर गोसाईं की फैमिली ने कहा है कि उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते गोसाईं की हत्या को अंजाम दिया गया। वह संघ की मोहन शाखा के मुख्य प्रशिक्षक थे। बता दें कि 2016 में आरएसएस के प्रांत सह संघचालक ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा की भी गोली मारकर हत्या की गई थी।