गाजीपुर। यहां के करंडा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह RSS वर्कर और जर्नलिस्ट राजेश मिश्रा (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके छोटे भाई अमितेश (30) को भी गोली लगी है, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, राजेश की ट्रेडर्स की शॉप है। शनिवार को वो छोटे भाई अमितेश के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, जिसके बाद दोनों दुकान पर गए।
यहां पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी। फायरिंग में राजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमितेश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, घटना के बाद इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है।
विरोध प्रदर्शन कर लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है। करंडा थाना एसओ ने बताया, "राजेश RSS के सक्रीय कार्यकर्ता थे। मामले की जांच जारी है। घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।"