नई दिल्ली। पति-पत्नी के रिश्ते में बहुत सी खट्टी मिठी बाते होती हैं। आज हम आपको एक ऐसा वाक्या बताने जा रहे है, जिसे सुनकर आप हंसे बिना नहीं रह सकेंगे। एक महिला ने अपने पति को ऐसी शॉपिंग लिस्ट बनाकर दी जिसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महिला का नाम ईरा बताया जाता है। इस महिला ने अपने पति को सब्जी खरीदने के लिए कहा। लेकिन महिला को अपने पति पर जरा भी भरोसा नहीं था कि वो ताजी सब्जी खरीद कर ला सकता है।
लिस्ट देखकर बेचारा पति सोच में पड़ गया
इसके बाद जो कुछ भी हुआ उसे पढ़कर आप अपना पेट पकड़ लेंगे। दरअसल, ईरा नाम की इस महिला ने अपने पति को एक लिस्ट दी। इस लिस्ट को देखकर बेचारा पति सोच में पड़ गया। आप सोचिए अगर पति महोदय पत्नी की उम्मीद के मुताबिक सब्जी न ला पाएं तो उनका क्या होगा?
मैंने अपने हसबेंड को ये काम दिया था...
फिलहाल ईरा ने ये लिस्ट अपने ट्विटर पर शेयर की। ईरा ने लिखा- 'मैंने अपने हसबेंड को पिछले हफ्ते ये काम दिया था और आपको भी कुछ इसी तरह की लिस्ट फॉलो करनी चाहिए।'
पति को डायग्राम बना कर समझायाSince many people wanted explanation of the vegetable list I gave to my husband @gaurav198512 , check for the answers :) @zedchrmsm pic.twitter.com/s5pNJ7K2YP— Era Londhe (@eralondhe) September 25, 2017
यहां आपको बता दें कि ईरा ने लिस्ट में डायग्राम बना कर अपने पति को समझाया है कि उन्हें किस तरह से सब्जियां लेनी हैं और कैसी सब्जी नहीं खरीदनी है।