![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiJNsCopEcqPKajcqALew7XSNdPO2MzbxjEKItAyHqiozuEJSaVYaZS6CSJU-DxZpW_oCHJuCA8Un7ZbXpGy6_s_HINi-K0cNNDuTQX5fO98EVdpBl6CzxI-vSfZiSXRy8cC7kt14uvvAfB/s1600/55.png)
सुजुकी इस कार को भारत मे भी लॉन्च करने पर विचार कर रही है। जबकि साधारण सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक को भारत में फरवरी 2018 में लाया जाएगा। सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट 2017 में कंपनी ने 1.4-लीटर, चार सिलिंडर बूस्टरजेट इंजन दिया है, जो 140 PS की पावर और 230 NM का टॉर्क जेनरेट करेगा। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ग्राहक अपनी सुविधानुसार कोई एक विकल्प चुन सकते हैं।
वजन की बात करें तो मैनुअल गियरबॉक्स वाली कार में 970 किग्रा. वजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार में 990 किलोग्राम वजन है। इस तरह यह वर्तमान मॉडल से 90 किग्रा तक हल्की है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाली 2017 स्विफ्ट स्पोर्ट 16.4 kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली 16.2 kmpl का माइलेज देती है।
कार में पहले से ज्यादा चमकीली बॉडी और 17 इंच के व्हील दिए गए हैं। इंटीरियर के लिहाज से कार में बकेट सीट, लेदर से ढका हुआ स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। कैबिन के अंदर “Sport” बैजिंग भी देखने को मिलेगी।