TI पर हत्या की FIR, एसपी को सस्पेंड करो: सर्वब्राह्मण समाज

Bhopal Samachar
ग्वालियर। भिण्ड जिले के रौन थाने में गांधी जयंती पर सफाई अभियान के दौरान हवलदार रामकुमार शुक्ला के साथ थाना प्रभारी द्वारा मारपीट एवं अभद्र व्यवहार से दुखी होकर हवलदार द्वारा की गई आत्महत्या से ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। जिसके चलते भार्गव ब्राह्मण समाज एवं सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा संयुक्त रुप से आज आई.जी चंबल उमेश जोगा को ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में ब्राह्मण समाज द्वारा माँग की गई है कि थाना प्रभारी रौन सुरेन्द्र सिंह गौड़ पर हत्या का मामला दर्ज कर तत्काल प्रभाव से निलंबित एवं भिण्ड एस.पी. अनिल सिंह कुशवाह को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाये। 

ब्राह्मण समाज द्वारा पुलिस प्रशासन को 7 दिन का समय देते हुए सभी मॉगों को पूरा करने एवं निष्पक्ष जॉच की मॉग की है। पुलिस आई.जी उमेश जोगा ने न सिर्फ आश्वासन दिया है बल्कि तत्काल मृतक हवलदार के परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति देने की बात कही है। साथ ही पूरे मामले की जाँच के लिये दूसरी टीम गठित करने की बात भी कही और यह भी कहा दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जायेगा।

भार्गव ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष युवा इकाई एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष परशुराम सेवा संघ श्याम पाठक के नेतृत्व में आज समस्त ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी आईजी चंबल कार्यालय पहुँचे। ज्ञापन देते वक्त ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने कहा हवलदार राम कुमार शुक्ला के मामले में थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गौड़ व भिण्ड एस.पी. अनिल सिंह कुशवाह ने न सिर्फ लापरवाही पूर्ण मामला अख्तियार किया था बल्कि उन्हें इतना मानसिक प्रताडि़त किया कि वह मजबूरन आत्महत्या के लिये मजबूर हुए। टीआई द्वारा हवलदार के साथ न सिर्फ गाली-गलौज की गई बल्कि मारपीट भी की गई। जब वह मामले की शिकायत लेकर भिण्ड एस.पी अनिल सिंह कुशवाह के पास पहुँचे तो उन्होंने शिकायत सुनने की बजाय हवलदार को ही लाईन हाजिर कर दिया जो की उनका भेद-भाव पूर्ण एवं लापरवाह रवैया दर्शाता है।

अत: ब्राह्मण समाज एसपी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही टी.आई पर हत्या का मामला दर्ज कर निलंबन व मृतक हवलदार के परिवार के सदस्य को तत्काल प्रभाव से अनुकंपा नियुक्ति देने की मॉग करता है। ज्ञापन देने वालो में आनन्द नारायण गौड़, जयवीर भारद्वाज आर.एस.राजौरिया, भगवत प्रसाद मुदगल, घनष्याम शर्मा, रामनारायण मिश्रा, संतोष शर्मा, राजू, देवेन्द्र खेमरिया, बेदांग भार्गव, सुनील भार्गव, पवन भार्गव, अभिषेक, भुवनेश्वर बाजपेयी (सोनू) मदनमोहन शर्मा, जीतेष शर्मा, दीपक शर्मा, उदित शर्मा, शिव कुमार शर्मा, भरत लाल, शर्मा, विकल भार्गव, कमल किशोर भार्गव, पंकज भार्गव आदि मौजूद थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!