![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi3UvG2zfoUYX4mYKFzpgRL-eZZFVnTctm3jyAOczlfKaAm1cMkgstqCE5zFN32ZVRwKBCrsEMMpOe96vNd6tvUjopmRyi1PyDOB5WsUgC0Uwf33Kk3ChKL6RDCpkaV387hMsI-ApEDBWEl/s1600/55.png)
जब रामकुमार ने अपनी बात रखने के लिए एसपी अनिल कुशवाह को फोन पर सम्पर्क किया तो एसपी ने प्रधान आरक्षक रामकुमार शुक्ला को लाइन में उपस्थित होने का आदेश सुना दिया। इस बात से आहत होकर रामकुमार शुक्ला ने थाने में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। रामकुमार शुक्ला को तुरंत इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल लाया गया।
जहां रामकुमार शुक्ला की हालत देखते हुए उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया। हालांकि पुलिस अधिकारी रामकुमार शुक्ला द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से नकार रहे हैं। अधिकारियों की मानें तो ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।