
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने एनसीआर इलाके में पटाखे की बिक्री पर बैन लगा रखा है और दक्षिणपंथी दल और नेता इसके खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। हालांकि लखनऊ और कई बड़े शहरों में पहले से ही रिहायशी इलाकों से दूर पटाखे बेचने का प्रावधान है, लेकिन कई शहरों में भीड़भाड़ और तंग गलियों में पटाखे बेचे जाते हैं।
2 दिन पहले ही अलीगढ़ में पटाखों के एक गोदाम में लगी आग से दो लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से योगी सरकार हरकत में आई और उसने दिवाली पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को अक्षरशः लागू कराने पर जोर दिया है। दीपावली पर खास तौर पर मुख्यमंत्री ने अराजकता न फैलने देने और शांति बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री ने आने वाले त्योहारों पर कानून व्यवस्था की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. डीजीपी सुलखन सिंह, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार, एडीजी लखनऊ अभय प्रसाद, प्रमुख सचिव गृह भी बैठक में मौजूद रहे.