भोपाल। कैबिनेट मीटिंग में वैट टैक्स पर चर्चा ना होने के बाद सारे प्रदेश में निंदा का पात्र बनी शिवराज सिंह सरकार ने शुक्रवार सुबह वैट टैक्स घटाने का ऐलान कर दिया है। शिवराज सिंह ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी है। इससे पहले गुजरात, महाराष्ट्र एवं हिमाचल प्रदेश में टैक्स घटाया जा चुका है। शिवराज सरकार ने सरकार ने पेट्रोल पर मात्र 3 फीसदी तो डीजल पर मात्र 5 फीसदी वैट घटाया है।
ये हैं नई कीमतें
वैट घटाने के बाद मध्य प्रदेश में अब डीजली 63.37 रुपये की जगह 59.37 प्रति लीटर मिलेगा। वहीं, एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74.83 से घटकर 73.13 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत दिलाने के लिए सबसे पहले केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। उसके बाद केंद्र सरकार ने राज्यों से भी 5 फीसदी तक वैट घटाने की अपील की थी। केंद्र की अपील के बाद सबसे पहले गुजरात ने वैट घटाने की घोषणा की थी।मध्यप्रदेश की जनता के हित में प्रदेश में पेट्रोल पर 3% और डीजल पर 5% वैट कम कर दिया है। जनता का सुख हमारे लिए सर्वोपरि है।— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 13, 2017