धार। पारिवारिक विवाद के चलते झाबुआ के डिप्टी कलेक्टर डॉ. अभयसिंह खराड़ी की पत्नी ने उन पर नशीला इंजेक्शन लगाकर बेहोश करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि डिप्टी कलेक्टर ने गुंडों की मदद से इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि पति के किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध हैं। इनके बीच विवाद का मामला पहले से न्यायालय में विचाराधीन है। महिला को इलाज के लिए धार जिले के भोज अस्पताल लाया गया है।
गौरतलब है कि पिछले महीने ही झाबुआ डिप्टी कलेक्टर खराड़ी की पत्नी ने उनके केबिन में पहुंचकर जमकर हंगामा किया था। इस दौरान दोनों के बीच झूमाझटकी भी हुई थी। पत्नी का आरोप है कि डिप्टी कलेक्टर पति के बड़वानी में पदस्थ महिला पटवारी से संबंध हैं। वो पिछले दिनों हुए प्रशिक्षण के दौरान उसे अपने साथ लेकर गए थे। पत्नी को शक था कि अभी भी वो महिला पति के साथ है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछले दिनों कई प्रशासनिक अधिकारियों की रंगरेलियों के मामले सामने आए हैं। कुछ मामलों में वीडियो भी जारी हुए हैं। एक प्रशासनिक अधिकारी सरकारी गेस्ट हाउस में नाबालिग लड़की के साथ कैमरे में कैद किया गया था। उसकी प्राथमिक फोटो भी वायरल हुईं परंतु उसके बाद मामला पलट गया।