
अंक 1
यह अंक भगवान सूर्य का है सबसे पहले यही आता है, एक अंक मेष राशि का है इस राशि मे भगवान सूर्य अपनी उच्च राशि मे होते है। मंगल इस राशि का स्वामी तथा शनि महाराज इस राशि मे नीच राशि मे होते है। जिसकी राशि सूर्य मेष, कर्क, सिंह या धनु होती है। उनके लिये अंक 1 भाग्यवर्धक होता है। यह अंक इन राशियों के जीवन मे राज्य, मान प्रतिष्ठा देता है, ऐसे लोगो का पितापक्ष मजबूत होता है। पिता इनके जीवन के दिशा निर्देशक होते है। जन्मस्थान से पूर्व दिशा इन लोगो के लिये भाग्यशाली होती है। राज्यसेवा, कर संचय सम्बंधी विभाग, प्रकाशन, शिक्षा आदि के कार्य मे ऐसे लोगो को खास सफलता मिलती है। ऐसे लोगो को अंक 4,7,8 आदि का मकान, वाहन या मोबाइल नंबर नही चुनना चाहिये अन्यथा परेशानी मे वृद्धि होती है।
कैसे चुने अपना अंक
अपनी जन्म तारीख का पूरा अंक लिखे फ़िर सबको जोड़ ले जब सबका जोड़ इकाई अंक मे आयॆ तो वह आपका अंक कहलायेगा,उदाहरण के लिये किसी की जन्म तारीख 20-5-1971 है उसे इस तरह लिखे,२+०+५+१+९+७+१=२५=२+५=७ इस जन्म तारीख का जोड़ 7 आ रहा है। इसी तरह आप अपना मोबाइल नंबर, घर या ऑफीस नंबर का चयन कर सकते है। आपकी राशि से जुड़ा हुआ नंबर आपको लाभ देगा इसका परीक्षण आप स्वयं कर सकते है।
अंक 1 के विषय मे और जानकारी
*स्वामी -सूर्य
*दिन - रविवार
*मित्रवार-सोमवार,मंगलवार,बुधवार,गुरुवार *शत्रुवार -शुक्रवार,शनिवार
*मित्रअंक -2,3,5,9
*शत्रु अंक -4,6,8
*शुभ दिशा-पूर्व,उत्तर
*शुभ रंग-गुलाबी,पीला,लाल,हरा
अशुभ रंग-नीला,काला
*कार्य -राज्य से जुड़े कार्य,प्रकाशन
*प.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"*
9893280184,7000460931