भोपाल। आज से अगले दो महीने तक अप-डाउन की भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी समेत झांसी से इटारसी के बीच चलने वाली चार पैसेंजर ट्रेनें भोपाल नहीं आएंगी। जबलपुर मंडल में मेंटेनेंस के चलते इन ट्रेनों को रद्द किया हैं। इस दौरान छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को भोपाल से बीना के बीच दीवानगंज, सलामतपुर, गुलाबगंज और कल्हार स्टेशन पर रोका जाएगा।
जबलपुर सेक्शन में एक नवंबर से रेल ट्रैक का मेंटेनेंस शुरू होगा। इसके कारण 31 दिसंबर तक झांसी-इटारसी पैसेंजर बीना- से इटारसी के बीच, बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर कटनी से मुडवारा और भोपाल के बीच और ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी गुना से भोपाल व बीना के बीच रद्द रहेंगी।
बता दें कि ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस शिवपुरी वासियों के लिए भोपाल पहुंचने का एकमात्र साधन है। इसका कोई विकल्प ही नहीं है। रेल विभाग कई बार इस ट्रेन को बंद करने की योजना भी बना चुका है जबकि जनता की मांग है कि इस ट्रेन में स्लीपर एवं एसी कोच लगाए जाएं और इसे ओवर नाइट कर दिया जाए।