
बता दें कि पुलिस को शर्मसार करने वाले एक मामले में नशे में धुत्त गुनगा थाने में पदस्थ पुलिस कॉन्स्टेबल निश्चय तोमर ने रात को 12.30 बजे कट्टा निकालकर लड़की को धमकाते हुए डीबी मॉल से जहांगीराबाद तक दो किलोमीटर तक छेड़ता रहा। उसे गंदी गालिया दीं और एक बार कार को लड़की की स्कूटी को टक्कर मार दी। डर से कांपती लड़की स्कूटी से गिर गई थी। जिससे उसे हाथ में चोंटे आई थीं।
पुलिस वाला फिर भी नहीं माना और हॉर्न बजाते और गंदी गालिया देते हुए कार को स्कूटर के आगे-पीछे घूमाता रहा। यह करते हुए कॉन्स्टेबल लड़की के घर तक जहांगीराबाद पुलिस लाइंस तक पहुंच गया था। इसके बाद उसने वहां पर कट्टा निकालकर धमकाते हुए कहा था, मैं पुलिस में हूं, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है। इसके बाद कालोनी के लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी थी। जहांगीराबाद की 22 वर्षीय लड़की, जोकि डीबी मॉल से अपने घर जहांगीराबाद पुलिस लाइन जा रही थी, इसी बीच में आरक्षक पुलिस कर्मी ने छेड़छाड़ शुरू कर दी थी।
उसी दिन कर दिया था सस्पेंड
इसके पहले शुक्रवार को ही केस दर्ज होने के बाद गुनगा थाने में पदस्थ आरोपी कॉन्स्टेबल निश्चय तोमर को सस्पेंड कर दिया गया था। जहांगीराबाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले रखा है। देर रात हुए हंगामे में जहांगीराबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने सुबह से इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। अवैध हथियार रखने का मामला भी दर्ज किया गया है।