भोपाल। प्रदेश भर के संविदा स्वास्थ्य टीबी कर्मचारी एक दिवस का सामूहिक अवकाश लेकर भोपाल पहुंचे और गीतांजली चौराहे स्थित कर्मचारी भवन में एकत्र होकर धरना दिया। धरना समाप्ति के बाद कर्मचारियों ने सड़क पर आकर अनोखा प्रदर्शन किया और राहगीरों को झुनझुना और लालीपॉप बांटकर अपनी मांगों से अवगत कराया। निकलने वाले राहगीरों ने कर्मचारियों का समर्थन किया।
संविदा स्वास्थ्य टीबी कर्मचारियों के धरने को मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा, मध्यप्रदेश आर.एन.टी.सी.पी. (क्षय) संविदा कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आमिताभ बाजपेयी, राकेश मिश्रा, विजय ठक्कर, रविन्द्र श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया।
कर्मचारी नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने उन्हें नियमितिकरण का वचन दिया परन्तु आज तक नियमितिकरण नही कर केवल झुनझुना पकडाया है। नेताओं ने कहा कि आगामी चुनाव में वे भी भाजपा को झुनझुना पकडायेंगे।