भोपाल। मध्य प्रदेश में दमोह जिले के डोली गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल में मासूम बच्चों से शौचालय साफ़ कराने और मिड डे मील की थालियों से मैला फिकवाने के मामले में आखिरकार बच्चों के माता पिता की शिकायत पर मड़ियादो पुलिस थाने में आरोपी टीचर के खिलाफ आपराधिक मामला कायम किया गया है।इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे और उनके अभिभावक मड़ियादो पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस थाने में डेरा डालने के बाद आरोपी शिक्षक पर मामला दर्ज करने की मांग की गई।
जिस पर मड़ियादो पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी टीचर रामकिशोर पटेल पर आपराधिक मुकदमा कायम किया है। मैला फिकवाने का आरोप लगाने वाले बच्चों में अधिकांश बच्चे दलित समुदाय के थे और टीचर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने वाले अभिभावक भी दलित है लिहाजा पुलिस ने हरिजन एक्ट के तहत मामला कायम किया है।
दरअसल, इस सरकारी स्कूल में बुधवार की शाम ये सब हुआ। बच्चों ने अपने घर पहुंचकर माता-पिता से इस सब की शिकायत की लेकिन जब तक परिजन कोई एक्शन लेते स्कूल बंद करके शिक्षक अपने घर जा चुके थे, गुरुवार को स्कूल में दोपहर बाद आए शिक्षकों के सामने अभिभावकों ने जमकर बबाल किया।