29 नवम्बर से भूमिपुत्र मंगल महाराज प्रेम ऐश्वर्य, खूबसूरती तथा काम के स्वामी शुक्र की मूल त्रिकोण राशि तुला राशि मे जाकर देवगुरु के साथ युति करे गए। शुक्र महाराज पहले ही मंगल की राशि में है। इस तरह मंगल और शुक्र का आपस मे राशि परिवर्तन हो गया है। राशि परिवर्तन से मतलब ग्रह स्वामी का एक दूसरे के ग्रह मे रहना। यदि आपस मे आप एक दूसरे के घर मे हो तो आपको एक दूसरे को सहयोग समन्वय करना ही पड़ेगा। आइये देखते है मंगल ग्रह का तुला राशि मे प्रवेश विश्व स्थिति, मौसम, व्यापार तथा सभी राशियों के लिये क्या परिवर्तन लायेगा।
यूरोप, पश्चिमी देशों मे भूकम्प,ज्वालामुखी,भूस्खलन का योग। शांति वार्ता प्रारम्भ होगी, विश्व स्तर मे युद्ध टालने के प्रयास होंगे। फैशन, फिल्म, रत्न जवाहरात उद्योग के लिये विशेष समय। स्वेच्छाचार की प्रवत्ति चिन्तनीय होगी। बलात्कार, यौन उत्पीड़न की घटनाओं मे वृद्धि होगी,योन अपराध की घटनाओं मे वृद्धि होगी।
विभिन्न राशियों पर क्या असर होगा
मेष-शारीरिक स्वास्थय मे सुधार होगा,विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बडेगा,प्रेम सम्बंधों मे प्रगति होगी।
वृषभ-रोग, ऋण, शत्रु का नाश होगा। व्यापार मे वृद्धि का योग, स्वयं के व्यक्तित्व का विकास होगा,शुभ समय।
मिथुन-आमदनी के स्त्रोत मे वृद्धि का योग,व्यापार मे सफलता का योग,रुका हुआ धन प्राप्त होगा।
कर्क-कर्मक्षेत्र मे अधिकार वृद्धि का योग,महत्वपूर्ण निर्णय लाभ देंगे,मित्रों से लाभ प्रेम सम्बंधों मे सफलता का योग।
सिंह-भाग्यवर्धक घटनाओं का योग,वाहन भवन सम्बंधी कार्यों तथा सामाजिक क्षेत्र मे आपके लिये महत्वपूर्ण समय।
कन्या-आर्थिक क्षेत्र मे लाभ प्राप्ति का योग,व्यापार,नौकरी तथा आर्थिक महत्व के कार्यों मे सफलता प्राप्ति का योग।
तुला-धन योग प्रबल,भूमि भवन सम्बंधी कार्यों मे लाभ का योग,नवीन व्यापारिक कार्यों के लिये श्रेष्ठ समय।
वृश्चिक-जीवनसाथी से संयमपूर्ण व्यवहार रखें,उग्रता से बचें,अग्नि,विधुत से सावधान रहें,पुलिस,डॉक्टर आदि से सम्मानजनक व्यवहार करें।
धनु-संतान,मित्र,शिक्षा तथा महत्वपूर्ण निर्णयों से लाभ का योग,आर्थिक महत्व के कार्यों मे सफलता का योग।
मकर-नौकरी,व्यापार तथा राज्यसम्बंधी कार्यों मे उन्नति का योग,अधिकार तथा बल की वृद्धि होगी।
*कुम्भ-भाग्यवर्धक समय विलासिता,फैशन,रत्न जवाहरात,वाहन सम्बंधी कार्यों मे सफलता का योग।
मीन-अग्नि,विधुत आदि से सावधान रहें,वाहन सावधानी से चलायेंगे तो सुरक्षित रहेंगे,जीवनसाथी के स्वास्थय का ध्यान रखें।
प.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"
9893280184,7000460931