कोलार में MLA रामेश्वर शर्मा का गिरता ग्राफ, अनुपस्थिति में हुआ प्रतिज्ञा समारोह | MP ELECTION NEWS

भोपाल। हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का कोलार क्षेत्र में लोेकप्रियता का ग्राफ लगातार गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। पिछले दिनों दीपावली मिलन समारोह के बहाने कई भाजपा नेता कोलार में जुटे लेकिन विधायक रामेश्वर शर्मा को आमंत्रित तक नहीं किया गया। आज फिर रामेश्वर शर्मा की अनुपस्थिति में राजहर्ष कालोनी में स्वच्छ भारत-भ्रष्टाचार मुक्त भारत की प्रतिज्ञा समारोह आयोजित कर लिया गया। आयोजकों ने इस कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं मध्य क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह को मुख्य अतिथि बनाया था। 

कार्यक्रम का आयोजक अधिमान्य पत्रकार महासंघ था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं मध्य क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह के अलावा महासंघ के संस्थापक श्री घीसीलाल मालवीय उपस्थित थे। बताया जा रहा है कि करीब 500 स्थानीय नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल हुए। संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्होंने महापौर आलोक शर्मा को भी आमंत्रित किया था परंतु उनका इसी समय दूसरा कार्यक्रम था इसलिए वो उपस्थित नहीं हो सके। गुप्ता ने बताया कि उन्होंने स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा को भी आमंत्रित किया था परंतु उन्होंने भी असमर्थता जता दी थी। सरकारी कार्यक्रमों में आमंत्रण ना मिलने पर भड़क जाने वाले विधायक ने अपने क्षेत्र में हो रहे बड़े आयोजन से किनारा क्यों कर लिया और क्यों आयोजकों ने विधायक की सुलभता के अनुसार तारीख सुनिश्चित नहीं की, राजनीति में इस सवाल का जवाब तलाशा जा रहा है। 

इस प्रतिज्ञा समारोह में संस्थापक घीसीलाल मालवीय, राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेश गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार मालवीय, प्रदेश अध्यक्ष अनिल मालवीय, मोईन खान, अर्जुन सिंह, राष्ट्रीय आईटी सेल अध्यक्ष सुशील कुमार, प्रचारक मो. बशीर मंसुरी, मोहन प्रसाद, को-आर्डिनेटर संतोष कुमार गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, दिशागोचर प्रिटिंग प्रेस के संचालक श्री आदित्य नारायण उपाध्याय,  जिला अध्यक्ष मो0 नसीर खान, गोविन्द दुबे, कुंजबिहारी रहंगडाले, नीतीश राउत, राजकुमार राय, अनुराग सेंगर, तारेश विश्वकर्मा, मनीष गौतम, अमर, रोहित नीलेश सोनी, एससी मालवीय, कृष्ण कुमार, प्रवीण सिंह पंवार, आनन्द गुप्ता, बाबू सिंह, सुमित्रा यादव, परवीन खान, जवाहरचोक स्थित गुरुद्वारा के जमनेल पाजी. भाई भज्जी सिंह सहित कोलार महानगर के विभिन्न कालोनियों के अध्यक्ष एवं रहवासी उपस्थित थे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });