नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को दो हादसों में दस लोगों की मौत हो गई है। कुल्लू के निरमंड में हादसे के बाद अब मंडी के सुंदरनगर के पास भी हादसा हुआ है। यहां ट्रेवलर हादसे का शिकार हुई है। मंडी के सुंदरनगर में सोमवार को एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। यहां भी सुंदरनगर से आगे सलापड़ के कांगू में एक ट्रेवलर गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है।
चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-21 पर यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक घायल की अस्पताल में मौत हुई है। हादसे में 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। शुरुआती जानकारी में यह पता चला है कि यह ट्रेवलर मनाली से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। हादसे के कारणों का पता चल नहीं पाया है। पुलिस प्रशासन ने राहत और बचाव का कार्य शुरू किया है। घायलों को सुंदरनगर के सरकारी अस्पताल लाया जा रहा है।
Himachal Pradesh: Four people killed and ten injured after a mini bus carrying tourists rolled down a deep gorge on NH 21 near Kangu in Sundernagar area of Mandi district; Injured admitted to local hospital.
Himachal Pradesh: Four people killed and ten injured after a mini bus carrying tourists rolled down a deep gorge on NH 21 near Kangu in Sundernagar area of Mandi district; Injured admitted to local hospital.— ANI (@ANI) December 11, 2017