12वीं तक के स्टूडेंट्स के पास मोबाइल नहीं होना चाहिए: शिक्षामंत्री ने कहा | mp news

भोपाल। प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी ने बच्चों को मोबाइल देने से जुड़ी नसीहत दी है। वह कक्षा 12वीं तक के छात्रों को मोबाइल न उपलब्ध कराने के पक्ष में है। उनका मानना है कि मोबाइल ने बच्चों में अकेले रहने की प्रवृत्ति बढ़ा दी है, वे अवसाद में आने पर अपनी बात किसी से कह नहीं पाते और दुर्भाग्यपूर्ण कदम उठा लेते है।

मंत्री दीपक जोशी ने आज शुक्रवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, ‘सोशल साइट्स पर परोसी जाने वाली अश्लीलता बच्चों पर बुरा असर डालती है। कई बार बच्चे हताशा में चले जाते हैं, मगर उनका अपने परिवार के बुजुर्गों और अन्य सदस्यों से ज्यादा संवाद नहीं होता। इसके नतीजे अच्छे नहीं होते।’

मंत्री जोशी ने सुझाव देते हुए कहा, ‘कक्षा 12वीं तक बच्चों को मोबाइल नहीं दिया जाना चाहिए और अगर दिया जाता है तो उन पर परिजनों को नजर रखनी चाहिए। साथ ही बच्चों से संवाद करना चाहिए। वर्तमान में सामान्य वार्तालाप का माध्यम संवाद नहीं, बल्कि सोशल साइट्स बन गई हैं। इसके साथ ही इन साइट्स पर अश्लीलता परोसी जाती है, यह समाज के लिए ठीक नहीं है।’

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });