
सोलंकी ने दावा किया है कि गुजरात के चुनावी नतीजे भी दिल्ली और बिहार जैसे ही होंगे। कांग्रेस अपने सहयोगियों के साथ यहां 120 सीटों पर जीत रही है। सोलंकी ने यह दावा उस समय किया है जबकि सारे सर्वे कांग्रेस के खिलाफ जा रहे हैं। इससे पहले हार्दिक पटेल ने भी कांग्रेस की जीत का दावा किया था। चुनाव प्रचार के तत्काल बाद राहुल गांधी काफी आश्वस्त नजर आए थे परंतु अब वो चुप हैं।
कौन हैं भरत सिंह सोलंकी
मनमोहन सिंह के नेतृत्व में बनी यूपीए की दूसरी सरकार में भरत सिंह सोलंकी को ऊर्जा राज्यमंत्री का कार्यभार मिला था। वर्ष 2004 से 2006 के बीच वह ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में सचिव भी रहे। सोलंकी को 2004 और 2009 के गुजरात विधानसभा चुनावों में जीत हासिल हुई, लेकिन 2014 के विधानसभा चुनाव में वह आणंद सीट से चुनाव हार गए थे। उन्हें बीजेपी के दिलीप भाई पटेल ने चुनाव हराया था।