12370 अध्यापकों की भर्ती सूचना एवं टाइमटेबल | GOVT JOB

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। आंध्रप्रदेश सरकार (AP GOVERNMENT) ने प्रदेश में अध्यापकों (TEACHERS) के रिक्त 12370 पदों के लिए भर्ती (RECRUITMENT) का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ पूरा टाइम टेबल (TIME TABLE) भी जारी किया गया है। DSC-2017 के लिये आंध्र प्रदेश सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री गंटा श्रीनिवास राव ने बताया कि राज्यभर में रिक्त 12,370 अध्यापक पदों की भर्ती की जाएगी। इसके लिये इस महीने की 15 तारीख को पाठ्यक्रम और अधिसूचना (Notification) जारी की जाएगी और 26 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन स्वीकारे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि आवेदन के लिये 45 दिन का समय दिया जाएगा। 23, 24 और 26 मार्च 2018 को परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक वर्ष तक अध्यापक उपलब्ध रह सके, इसके लिये 12 जून के भीतर सभी अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी।

महत्वपूर्ण तारीखें
26-12-2017 से 08.02.2018 तक आवेदन स्वीकारे जाएंगे
09.03.2018 से हॉल टिकट दिये जाएंगे
05.05.2018 परीक्षा परिणाम घोषित होंगे
12 जून 2018 तक नियुक्तियां पूरी की जाएंगी

मंत्री गंटा श्रीनिवास राव ने बताया कि वर्ष 1998, 2008 और 2012 के डीएससी अभ्यर्थियों की समस्याएं सुलझाने के लिये MLC और अधिकारियों की मौजूदगी में समिति गठित जाएगी और रिपोर्ट मिलते ही अभ्यर्थियों के साथ इंसाफ किया जाएगा।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!