
उन्होंने बताया कि आवेदन के लिये 45 दिन का समय दिया जाएगा। 23, 24 और 26 मार्च 2018 को परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक वर्ष तक अध्यापक उपलब्ध रह सके, इसके लिये 12 जून के भीतर सभी अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी।
महत्वपूर्ण तारीखें
26-12-2017 से 08.02.2018 तक आवेदन स्वीकारे जाएंगे
09.03.2018 से हॉल टिकट दिये जाएंगे
05.05.2018 परीक्षा परिणाम घोषित होंगे
12 जून 2018 तक नियुक्तियां पूरी की जाएंगी
मंत्री गंटा श्रीनिवास राव ने बताया कि वर्ष 1998, 2008 और 2012 के डीएससी अभ्यर्थियों की समस्याएं सुलझाने के लिये MLC और अधिकारियों की मौजूदगी में समिति गठित जाएगी और रिपोर्ट मिलते ही अभ्यर्थियों के साथ इंसाफ किया जाएगा।