
उत्तरप्रदेश सरकार और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जब कार्रवाई नहीं की तो हाईकोर्ट ने कदम उठाया और गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला और कानपुर देहात के डीएम राकेश कुमार सिंह को निलंबित करने के आदेश जारी किए। इतना ही नहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अवैध खनन मामले में शामिल दूसरे अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
मुख्य न्यायाधीश दिलीप बी भोसले और न्यायाधीश एमके गुप्ता की बैंच ने मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला और कानपुर देहात के डीएम राकेश कुमार सिंह पर फौरन कार्रवाई की जाए। कोर्ट ने अन्य अधिकारियों की पहचान करके उन्हें भी सजा देने की बात कही।