जिनकी जन्म तारीख 2,11,20,29 है उनके लिये यह वर्ष विशेष सफलता देने वाला रहेगा। इस वर्ष उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होंगी। कला, अभिनय, फैशन, माडलिंग, कवि, साहित्यकार, लेखक तथा जिनका कार्यक्षेत्र समुद्र, नदी या पानी से जुड़ा है, ऐसे लोग विशेष सफलता हासिल करेंगे। महिलाओं के लिये यह वर्ष खास सफलता रहेगा। उनके विवाह, मातृसुख नौकरी रोजगार तथा अन्य क्षेत्रों मे अच्छी सफलता मिलेगी।
किस महीने में क्या मिलेगा
जनवरी*-यह माह आपको मान सम्मान और प्रतिष्ठा मे वृद्धि करेगा,इस माह आपको कला के क्षेत्र से मदद मिल सकती है,माता पक्ष के लिये शुभसमय।
फरवरी*-यह माह आपके लिये विशेष सफलता देने वाला है,सोचे हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे,मानसिक शांति और शुभता के दृष्टिकोण से यह माह आपके लिये शुभ रहेगा,उम्दा खानपान, पर्यटन,प्रियमित्रों के मेलमिलाप से मन प्रसन्न रहेगा,नदी,समुद्र के पास यात्रा से मन प्रसन्न रहेगा,प्राक्रतिक स्थानों की यात्रा से मन प्रसन्न रहेगा।
मार्च*-गुरुजनों पुराने शिक्षकों की मदद मिलेगी,उनकी सलाह से कल्याण होगा,वरिष्ठजनो की सलाह से आर्थिक प्रगति तथा मानवृद्धि होगी,आध्यात्मिक क्षेत्र मे उन्नतिऔर सफलता का योग।
अप्रैल*-इस माह आपको गुप्त शत्रु,गुप्त षडयंत्र से सतर्क रहना पड़ेगा,समय चुनौतीपूर्ण रहेगा,किसी विशेष संघर्ष के बाद सफलता मिलेगी।
मई*-लेखन,पत्रकारिता,कला से जुड़े कार्यों,महिलाओ से जुड़े व्यापार मे उन्नति के योग,वित्तीय कार्यों मे सफलता के योग।
जून*-इस वर्ष आपको सभी पारिवारिक सम्बंधों के बीच संतुलन बनाकर रखना होगा अपनी व्यस्तता के बीच सभी सम्बंधों को ताजा करें,परिवार को भी समय दे।
जुलाई*-तैराकी,यात्रा पानी आदि मे सावधानी बरतें,अचानक कोई अपघात हो सकता है,प्रतिष्ठापूर्ण सम्बंधों मे सावधानी बरतें,विवादों से बचें,गुप्तशत्रुओं से सावधान रहें।
अगस्त*-आत्मीय सम्बंधी और प्रियजनों से इस माह मतभेद आदि से बचें,कर्मक्षेत्र मे अधीनस्थ कर्मियों से टकराव आदि से बचें,व्यापार नौकरी मे चुनौतीपूर्ण समय।
सितम्बर*-वित्तीय स्थिति मे सुधार का योग,व्यापारिक क्षेत्र आर्थिक सुधार का योग,व्यापार मे सफलता का योग।
अक्टूबर*-राज्य से मान सम्मान प्राप्ति के योग,मदद मिलेगी,पूरे वर्ष की गई मेहनत इस माह अच्छे परिणाम देगी।
नवम्बर*-ये माह आपको खास सफलता देगा,प्रियजनों से मुलाकात से मन प्रसन्न रहेगा,किसी विशेष कार्य के पूरे होने से मन मे प्रसन्नता मे वृद्धि होगी।
दिसम्बर*-नौकरी,रोजगार आदि मे वृद्धि के योग,मांगलिक कार्यों का योग,संतान,शिक्षा सम्बंधी कार्यों मे शुभ समय।
पूरे वर्ष मे शुभ तारीखें
1,2,3,5,9,10,11,12,14,18,,19,20,21,23,27,28 29,30 तारीखें शुभ रहेगी।
शुभवार*-रविवार,सोमवार,मंगलवार,बुधवार,गुरुवार,आपके लिये शुभ रहेगी।
शुभ पक्ष*-शुक्ल पक्ष।
शुभ तिथि*-प्रतिपदा,द्वितीय,तृतीय,पंचमी,नवमी शुभतिथि।
शुभ रंग*-लाल,गुलाबी,पीला,सफेद।
विशेष ध्यान योग्य: किसी भी कार्य को रात्रि मे ही सम्पन्न करें। अमावस्या, ग्रहण, राहूकाल के दौरान सभी कार्य टाले।
पूजा पाठ*-इस वर्ष आप भगवान शिव का पूजापाठ अभिषेक दर्शन, नाम स्मरण मन से करें जिससे आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी।
*प.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"*
9893280184,7000460931