जिनकी जन्म तारीख 3,12,21,30 है उनके लिये भी यह वर्ष उपलब्धि से भरपूर रहेगा। आर्थिक क्षेत्र मे भरपूर उपलब्धि रहेगी, व्यापार, नौकरी मे उन्नति के योग बनेंगे, शिक्षा, अध्यात्म तथा ज्ञान के क्षेत्र मे आपको खास सफलता मिलेगी, कला साहित्य, संगीत आदि के क्षेत्र मे भी विशेष सफलता का योग, नौकरी, रोजगार मे उन्नति का योग।
किस माह में क्या मिलेगा
जनवरी*-प्रतियोगी परीक्षा वालों और सभी विद्यार्थियों के लिये शुभ समय,राज्य की ओर से मदद का योग,यह माह आपको मान सम्मान और प्रतिष्ठा मे वृद्धि करेगा,इस माह आपको राज्य की ओर से मदद मिल सकती है,पितापक्ष के लिये शुभसमय।
*फरवरी*-गुरुजनों की सलाह से कला,साहित्य के क्षेत्र मे शुभ कार्यों के योग,मानसिक शांति और शुभता के दृष्टिकोण से यह माह आपके लिये शुभ रहेगा, धार्मिक पर्यटन,प्रियमित्रों के मेलमिलाप से मन प्रसन्न रहेगा।
*मार्च*-आर्थिक क्षेत्र मे उन्नति के योग,शिक्षा,अध्यात्म और धर्म के क्षेत्र मे कार्य करने वाले लोगो के लिये विशेष समय,वरिष्ठजनो की सलाह से आर्थिक प्रगति तथा मानवृद्धि होगी।
*अप्रैल*-किसी भी आर्थिक लेनदेन निवेश आदि के लिये समय ठीक नही,यह माह आपके लिये चुनौतीपूर्ण रहेगा,सोचसमझकर कार्य करें।
*मई*-व्यापार व्यवसाय मे वरिष्ठ लोगो की सलाह तथा पुराने अनुभव को दरकिनार न करें,नवीन कार्यों मे लिये समय शुभ नही।
*जून*-परिवार की किसी भी कार्य मे वरिष्ठ लोगो की सलाह पारिवारिक सम्बंधों मजबूत करने मे मदद देंगी,अपनी व्यस्तता के बीच प्रेमसम्बंधों को ताजा करें,परिवार को भी समय दे।
*जुलाई*-आर्थिक व्यापारिक संकट का समाधान होगा,अचानक कोई खास मदद मिलेगी,आध्यात्मिक क्षेत्र मे खास सफलता का योग।
*अगस्त*-नौकरी,रोजगार मे परिश्रम से ही उन्नति के योग,विशेष भागदौड़ यात्रा आदि से कार्य बनेंगे कर्मक्षेत्र मे अधीनस्थ कर्मियों से टकराव आदि से बचें।
*सितम्बर*-भूमि,भवन सम्बंधी कार्यों मे खास सफलता का योग,आर्थिकस्थिति मे सुधार होगा,व्यापार मे सफलता का योग।
*अक्टूबर*-राज्यकृपा के योग,वरिष्ठ अधिकारियों की कृपा प्राप्त होगी, पदोन्नति या पारितोषिक मिलने के योग।
*नवेंबर*-धार्मिक कार्यों मे मन लगेगा,किसी विशेष कार्य के पूरे होने से मन से मन प्रसन्न रहेगा।
*दिसम्बर*-विशेष कृपा वृद्धि का योग,शिक्षा के क्षेत्र मे उन्नति के योग,मांगलिक कार्यों के विशेष योग बनेंगे,संतान,शिक्षा सम्बंधी कार्यों मे सफलता का योग।
पूरे वर्ष मे शुभ तारीखें
1,2,3,9,10,11,12,1819,20,21,27,28 29,30 तारीखें शुभ रहेगी।
*शुभवार*-रविवार,सोमवार,मंगलवार,गुरुवारआपके लिये शुभ रहेगा।
*शुभ पक्ष*-शुक्ल पक्ष।
*तिथि*-प्रतिपदा,द्वितीय,तृतीय,नवमी,दशमी,एकादशी,द्वादशी शुभतिथि।
*शुभ रंग*-लाल,गुलाबी,पीला,सफेद।
*किसी भी कार्य को दोपहर के पहले ही सम्पन्न करें,अमावस्या,ग्रहण,राहूकाल के दौरान सभी कार्य टाले।
*पूजापाठ*-भगवान दत्तात्रेय की पूजा आपके सभी मनोरथ सिद्ध करेगी,अपने गुरु की पूजा शुभ फल देंगी।
*प.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"*
9893280184,7000460931