
किस माह में क्या मिलेगा
जनवरी*-आपके विरोधी विचारों से प्रतिष्ठित लोगो मे खलबली मच सकती है, यह माह आपको मान सम्मान और प्रतिष्ठा मे वृद्धि करेगा, इस माह आपको राज्य की ओर से मदद मिल सकती है,पितापक्ष के स्वास्थय की ओर ध्यान दें।
फरवरी*-नवीन कार्य और वैचारिक उठापठक से मन अशांत रहेगा, व्यापार,रोजगार मे बिना मतलब परिवर्तन न करें, खानपान की ओर ध्यान दें, मेलमिलाप से मन प्रसन्न रहेगा।
मार्च*-वरिष्ठजनो से विरोध का योग, आर्थिक कार्यों मे दिक्कतों का योग,सोच समझकर कार्य करें।
अप्रैल*-यह माह आपके लिये विशेष सफलतादायक रहेगा अचानक बड़ी सफलता मिलेगी,विरोध और संघर्ष अच्छे परिणाम देंगे।
मई*-व्यापार मे उन्नति के योग,वित्तीय कार्यों मे सफलता के योग,परिवर्तन लाभकारी रहेगा।
जून*-विपरीत सम्बंधों मे सावधानी बरतें,पारिवारिक सम्बंधों को सहेजें,अपनी व्यस्तता के बीच प्रेमसम्बंधों को ताजा करें,परिवार को भी समय दे।
जुलाई*-अचानक विशिष्ट कार्यों का योग,बड़ा परिवर्तन सम्भावित, प्रतिष्ठापूर्ण सम्बंधों मे सावधानी बरतें,विवादों से बचें,गुप्तशत्रुओं से सावधान रहें।
अगस्त*-कर्मक्षेत्र,नौकरी,रोजगार मे खास सफलता का योग,विदेश से सफलता प्राप्ति का योग, बाहरी क्षेत्रों से मदद मिलेगी।
सितम्बर*-सोचसमझकर कार्य करें,व्यर्थ के विरोध से बचें,आर्थिकस्थिति मे सुधार होगा,व्यापार मे सफलता का योग।
अक्टूबर*-किसी पुराने प्रकरण मे सफलता का योग,नवीन कार्यों की योजना बनेंगी।
नवम्बर*-किसी विशेष कार्य के पूरे होने से मन मे प्रसन्नता मे वृद्धि होगी,सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे।
दिसम्बर*-वित्तीय समस्याओं को सुलझाने मे समय व्यतीत होगा,संतान,शिक्षा सम्बंधी कार्यों मे समय व्यतीत होगा।
पूरे वर्ष मे शुभ तारीखें
4,5,6,8,13,14,15,1722,2324,26तारीखें शुभ रहेगी।
*शुभवार*-बुधवार,शनिवार,शुक्रवार आपके लिये शुभ रहेगे।
*शुभ पक्ष*-कृष्ण पक्ष
*तिथि*-चतुर्थी,पंचमी,अष्टमी
*शुभ रंग*-काला,नीला,हरा।
*किसी भी कार्य को रात्रि के समय सम्पन्न करें,अमावस्या,ग्रहण,राहूकाल के दौरान सभी कार्य शुभ परिणाम देंगे।
*पूजापाठ*-भगवान कालभैरव की पूजापाठ तथा स्तुति आपको विशेष लाभ देगी।
*प.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"*
9893280184,7000460931