---------

मंत्री विजय शाह के साथ आॅस्ट्रेलिया गई छात्रा की मौत, 4 गंभीर | NATIONAL NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश के शिक्षामंत्री विजय शाह के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता / Pacific School Games में भाग लेने आॅस्ट्रेलिया गई भारतीय छात्राओं में एक की एडीलेड बीच पर समुद्र में डूबने से मौत हो गई है। इस राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में पूरे देश के स्कूलों की छात्राओं ने हिस्सा लिया था। बचाव दल ने 4 और छात्राओं को बचा लिया है लेकिन उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। 

शुरू से ही विवादित हो गया था टूर
गौरतलब है कि आॅस्ट्रेलिया गई छात्राओं का यह टूर शुरू से ही विवादों में रहा था। मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय शाह पर आरोप लगा था कि उन्होंने छात्राओं का नाम काटकर अपना और कुछ अधिकारियों का नाम टूर में जोड़ दिया गया था। 

बताया जा रहा है कि खेल के बाद भारतीय छात्राओं का एक दल समुद्र किनारे घूमने के लिए गया था। इनमें से 5 छात्राएं समुद्र में डूब गईं। 4 छात्राओं को गंभीर स्थिति में बाहर निकाल लिया गया लेकिन एक छात्रा की मौत हो गई। सभी छात्राओं को अस्पताल दाखिल किया गया है। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });