
क्या है इन वीडियो में?
एक वीडियो में वह एक रूम में एक महिला के साथ है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें पास के कुछ कन्वीनर और एक महिला है। कुछ वक्त बाद हार्दिक पटेल के दो मित्र बाहर चले जाते हैं।
वहीं, दूसरे वीडियो में वह एक घर में बैठकर बातचीत कर रहे हैं। बता दें कि गुजरात में दो फेज 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होनी है और 18 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे।
हार्दिक बाेले- वीडियो वायरल होते रहेंगे, मुझे फर्क नहीं पड़ता
हार्दिक पटेल ने कहा- "यह सब तो चलता रहेगा। वीडियो वायरल होते रहेंगे। मुझे फर्क नहीं पड़ता। मेरी लड़ाई चालू रहेगी। वीडियो से हमारा ध्यान भटकने वाला नहीं है। मैं समाज के लिए जिस तरह काम कर रहा हूं, उसी तरह करता रहूंगा। जिसे जो करना हो उसे करने की पूरी छूट है।"
पहली बार बेकार जा रहा है वीडियो वार
गुजरात की राजनीति में सीडी ओर वीडियो का बड़ा महत्व है। भाजपा में खासकर जब नरेंद्र मोदी सीएम हुआ करते थे, भाजपा के दिग्गजों के धूल चटाने के लिए सीडी अटैक किया जाता था। गुजरात की राजनीति के कई दिग्गज सीडी अटैक में इस कदर आहत हुए कि आज तक मुख्यधारा में नहीं लौट पाए परंतु हार्दिक पटेल के मामले में कुछ बदल गया है। एक के बाद एक वीडियो जारी हो रहे हैं। अब तक 10 वीडियो सार्वजनिक किए जा चुके हैं परंतु हार्दिक पटेल की सभाओं में भीड़ कम नहीं हो रही।